इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोविड से हुई मृत्यु के आंकड़े आमजन से छुपाने और प्रदेश वासियों को भ्रमित करने के कारण गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आईजी हरिनारायण चारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार।
विनय बाकलीवाल ने बताया कि शमशान घाटों में हुए दाह संस्कार और कब्रिस्तानों में दफनाए गए शवों के आंकड़ों को सरकार द्वारा छुपाया जा रहा है। कोरोना मरीजों के ईलाज की समुचित व्यवस्था भी नही की गई, जिससे मरीज परेशान हुए और असमय काल के गाल में समा गए। इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। शिवराज सिंह चौहान ने इस कोविड महामारी को गंभीरता से नही लिया, जिसके कारण मरीजों को न अस्पताल ,न इंजेक्शन ,न ऑक्सीजन, न दवाई मिल पाई ,जिसके कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और अब सरकार आंकड़े छुपा रही है। जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं, अतः उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। आईजी को इसी आशय का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने आईजी कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल,पूर्व विधायक अश्विन जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, कमलना के निज मिडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, राजेश चौकसे, सुरजीत सिंह चड्डा, शेख अलीम, जय हार्डिया, चिंटू चौकसे, दीपू यादव, मुकेश यादव, सर्वेश तिवारी, अन्साफ़ अंसारी,अनवर दस्तक, भूपेंद्र चौहान, अयाज बेग, अंशुमन श्रीवास्तव, अमित कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र गेंदर व शैलू सेन उपस्थित थे।