शादी समारोह में चोरी करने वाली सांसी चोर गैंग का शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया। आरोपी ने शादी समारोह में, थाना चंदन नगर क्षेत्र के दस्तूर गार्डन से 02 लाख, थाना कनाडिया क्षेत्र के प्राइड होटल से 02 लाख, शादी में आए लिफाफे एवं सोने के आभूषण चोरी किए थे। आरोपी अपनी गैंग के सदस्यों के साथ देश के विभिन्न राज्यों के बड़े–बड़े शहरों में अपनी कार से जाकर शादी समारोह में लोगो के बीच घुल मिलकर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम करण सिसोदिया पिता मुकेश सांसी निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा क्षेत्र जिला राजगढ़ मप्र बताया गया है। आरोपी को वर्ष 2010 में दिल्ली क्राइम ब्रांच और 2015 में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना कनाडिया द्वारा की जा रही है।
शादी समारोह में घुसकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ करने वाली गैंग का बदमाश पकड़ाया
Last Updated: May 19, 2022 " 08:07 pm"
Facebook Comments