शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता में इंदौर जिले को बनाएंगे नंबर वन – मंत्री सिलावट

  
Last Updated:  August 8, 2022 " 09:55 pm"

गांव-गांव हो राष्ट्रीय भक्ति की भावना का प्रसार – ऊषा ठाकुर

जिला पंचायत इंदौर का प्रथम सम्मेलन संपन्न, सदस्यों को दिलाई गई शपथ।

इंदौर : इंदौर जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत वार विकास की कार्ययोजना बनाई जाएगी। पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वे आगे आकर अपने-अपने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना तैयार करें। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी मदद दी जाएगी।
यह बात जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को आयोजित इंदौर जिला पंचायत के प्रथम सम्मलेन में कही। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, भगवानदास सबनानी, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

ग्रामीण विकास की कार्ययोजना तैयार करें जनप्रतिनिधि।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे वक्त में जब केन्द्र से लेकर ग्राम स्तर तक लगभग सभी जनप्रतिनिधि जिले में एक ही विचारधारा के हैं, तो हमें विकास कार्यों में अव्वल रहने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाना होगी। उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आगे आकर अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वागीण विकास की कार्ययोजना तैयार करें। राज्य शासन द्वारा उन्हें पूरी मदद दी जाएगी।

राष्ट्रभक्ति की भावना घर – घर पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र भक्ति की भावना का प्रसार गांव-गांव होना चाहिए। राष्ट्र भक्ति से प्रेरित होकर किए गये कार्यों का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। अपने-अपने घरो में महापुरूषों को चित्र लगाएं जाएं। उन्होंने कहा कि हम जैसे व्यक्तित्व के चित्र लगायेंगे वैसे ही हमारा चरित्र बनेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने कहा कि जिला पंचायत इंदौर के पिछले कार्यकाल के दौरान इंदौर जिले के विकास के लिये अद्भुत और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इंदौर जिला पंचायत को स्वच्छता, पंचायतों के सशक्तिकरण तथा बेस्ट जिला पंचायत के राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिले हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जिले के निरंतर विकास का सिलसिला जारी रखा जाए।

कार्यक्रम को भगवानदास सबनानी और राजेश सोनकर ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल ने स्वागत भाषण दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *