पत्नी सोनम ने ही प्रेमी राज संग रची थी पति राजा की हत्या की साजिश..!
भाड़े के हत्यारों के जरिए करवाई पति की हत्या।
एक गहरी खाई से बरामद हुआ था राजा रघुवंशी का शव।
गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम, प्रेमी सहित चार आरोपी भी गिरफ्तार।
इंदौर : पत्नी सोनम संग हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे राजा रघुवंशी की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। शिलांग पुलिस के मुताबिक पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी राज के साथ साजिश रचकर पति राजा को मारने की सुपारी दी थी। हत्यारों ने राजा को मारकर उसकी लाश खाई में फेंक दी थी। सोनम, उसके व उसके प्रेमी सहित हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
गाजीपुर से हिरासत में ली गई गई सोनम।
मिली जानकारी के अनुसार सोनम रघुवंशी को गाजीपुर उप्र से पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जाता है कि सोनम ने गाजीपुर – वाराणसी रोड पर नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित काशी नामक ढाबे से अपने भाई को फोन किया था। ढाबे वाले के मुताबिक वह उससमय बदहवासी की हालत में थी। बाद में गाजीपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने ढाबे पर पहुंचकर सोनम को हिरासत में लिया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। बाद में उसे वन स्टॉप सेंटर पर रखकर शिलांग पुलिस को भी सूचित किया गया।हालांकि शिलांग पुलिस के मुताबिक सोनम ने खुद गाजीपुर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। सोनम का प्रेमी राज कुशवाह और सुपारी लेकर राजा रघुवंशी की हत्या करने वालों में शामिल एक आरोपी विशाल सिंह उर्फ विक्की ठाकुर इंदौर से, आकाश राजपूत ललितपुर यूपी से और आनंद कुर्मी को बीना मप्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस के हवाले किया गया।
प्रेम संबंधों के चलते रची हत्या की साजिश।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सोनम के पिता का प्लाईवुड का कारोबार है। सोनम भी उसमें हाथ बंटाती थी। उनके यहां लिखा पढ़ी का काम करने वाले राज कुशवाह से उसके प्रेम संबंध थे। माता पिता के दबाव में राजा रघुवंशी से शादी के बाद भी ये प्रेम संबंध जारी रहा। पति राजा रघुवंशी को रास्ते की रुकावट बनता देख सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोनम और राज ने विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी। उन्हें राज कुशवाह ने 80 हजार रुपए नकद, मोबाइल और नई सिम कार्ड भी दी। प्लानिंग के तहत तीनों हत्यारों को पहले ही गुवाहाटी भेज दिया गया था, जहां से वे शिलांग पहुंचे। सोनम और राजा रघुवंशी के शिलांग पहुंचने के बाद आरोपी किराए की बाइक लेकर उनके पीछे लग गए। सोनम उन्हें लोकेशन मेसेज कर रही थी। डबल डेकर एरिया में एकांत पाकर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर राजा की हत्या कर दी और उसका शव गहरी खाई में फेंक दिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ीनुमा हथियार आरोपियों ने गुवाहाटी से खरीदा था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम, और हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक सोनम, वाराणसी से गोरखपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थी लेकिन उसके पहले ही प्रेमी राज और हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने से उसने गाजीपुर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
परिजनों ने कर दी थी सीबीआई जांच की मांग।
हनीमून मनाने मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे सोनम की अपनी सास से आखरी बार 23 मई को बात हुई थी। उसके बाद सोनम और राजा की कोई खबर नहीं थी। राजा रघुवंशी और सोनम दोनों के भाई उनकी तलाश में शिलांग पहुंचे थे। पता नहीं चलने पर उन्होंने शिलांग पुलिस पर जांच में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया था। रघुवंशी परिवार ने तो मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की थी। इस बीच 02 जून को एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ पर सोनम लापता थी। तभी से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी। आशंका ये जताई जा रही थी की किसी लुटेरे गिरोह ने राजा रघुवंशी की हत्या कर सोनम को अगवा कर लिया है। लेकिन लगातार तफ्तीश और इंदौर मप्र व अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय साधते हुए शिलांग पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई। पूछताछ में प्रेमप्रसंग के चलते सोनम द्वारा प्रेमी राज कुशवाह के साथ साजिश रचने और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी के जरिए पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने की बात कबूल की गई।