भोपाल : मप्र की भाजपा सरकार को 2 और निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया है।
अब भाजपा को बहुमत पाने के लिए उप चुनाव में सिर्फ 2 सीट जीतने की जरूरत रह गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा और केदार डावर ने चिट्ठी लिखकर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को दी और समर्थन का एलान किया । इन दोनों पत्रों को विधानसभा सचिवालय भेज दिया गया है ।
दोनों निर्दलीय विधायको के समर्थन के बाद अब भाजपा की शिवराज सरकार को 114 विधायको का समर्थन मिल गया है ।
भाजपा के 107 , बसपा के 2 सपा के 1 विधायक का भी समर्थन शिवराज सरकार को हासिल है। 2 निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल और विक्रमसिंह राणा पहले से ही सरकार को समर्थन दे रहे हैं । ऐसे में वर्तमान में भाजपा सरकार को 114 विधायको का समर्थन प्राप्त है जबकि बहुमत के लिए 116 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी 2 सीट भी जीत लेती है तो बहुमत का आंकड़ा जुटा लेगी।
शिवराज सरकार को 2 और निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन, अब बहुमत के लिए चाहिए सिर्फ 2 सीटें
Last Updated: October 24, 2020 " 12:40 pm"
Facebook Comments