इंदौर : शहर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी मेहनत से कमाई जीवन भर की पूंजी जनता की भलाई के लिए समर्पित कर देते हैं।माहेश्वरी समाज की महिला श्रीमती मानकुंवर नंदकिशोर भराणी ने ऐसी ही अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने अपने पति स्वर्गीय नंदकिशोर भराणी की स्मृति में अंधत्व निवारण के लिए 22 लाख रूपए का डोनेशन देकर निजी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से अत्याधुनिक चलित नेत्र वाहन बनवाया है। इस चलित नेत्र वाहन में डॉक्टर के साथ आंखों की जांच व उपचार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
नेत्र वाहन का किया लोकार्पण।
इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचार मंत्री अजय सारडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आयोजित गरिमामय समारोह में श्रीमती मानकुंवर भराणी ने उक्त अत्याधुनिक चलित नेत्र चिकित्सा वाहन का विधिवत पूजन कर आम जनता की सेवा के लिए उसे निजी नेत्र चिकित्सालय को सौंप दिया। इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मुंगड, प्रचार मंत्री अजय सारडा, भराणी परिवार के रामकिशोर बालकृष्ण भराणी, श्रीमती बेला भराणी, दीपेश भराणी, माहेश्वरी समाज के रासवरूप धूत, रूपेश भूतड़ा, मनोज कुइया, सत्यनारायण बाहेती, मनीष बिसानी, पंकज गांधी, मधु सोमानी, जुगलकिशोर राठी, राधेश्याम माहेश्वरी और बालदेवदास जाजू सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
श्री चावड़ा और अन्य अतिथियों ने श्रीमती मानकुंवर भराणी की उदारता और मानव सेवा के प्रति उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज के गरीब और वंचित वर्ग की मदद के लिए आगे आना चाहिए। श्रीमती मानकुंवर भराणी ने अपने पति स्व. नंदकिशोर भराणी के जीवनभर की कमाई नेत्र रोगियों के लिए चलित नेत्र वाहन बनवाने में देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गांव – गांव जाएगा चलित नेत्र वाहन।
प्रचार मंत्री अजय सारडा ने बताया कि यह अत्याधुनिक नेत्र वाहन गांव – गांव जाकर लोगों की आंखों की जांच करेगा और मौके पर ही उनका उपचार भी किया जाएगा। जिन रोगियों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें इंदौर लाकर नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे।