संघवी के जनसंपर्क को मिल रहा खासा समर्थन

  
Last Updated:  May 7, 2019 " 01:28 pm"

इन्दौर: इन्दौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र क्रमांक पांच अब तक विकास की दौड़ से बाहर रहा है। पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि अब इस क्षेत्र को पूर्ण विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा।
संघवी क्षेत्र क्रमांक पांच के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने सघन जनसम्पर्क की शुरूआत सेठी नगर से की। पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में नया बसेरा, छोटी खजरानी, नादिया नगर, शिवशक्ति नगर, सोमनाथ की चाल, एमआईजी, रूस्तम का बगीचा, पंचम की फेल, काजी की चाल, न्यू देवास रोड़, दुबे का बगीचा, वल्लभ नगर, राणी सती गेट, यशवंत निवास रोड़, रेसकोर्स रोड़, पलासिया, खजराना, पुष्प नगर, टेलीफोन नगर, लालाराम नगर, बड़ी ग्वालटोली में जनसम्पर्क किया।
इस जनसम्पर्क में संघवी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कहीं महिलाएं आरती उतार रही थी तो कहीं विजयश्री का तिलक लगा रही थी। स्वागत से अभिभूत संघवी ने भी लोगों से संवाद कर उनकी हर परेशानी में साथ निभाने का वादा किया।

नवयुगलों को दी शुभकामनाएं।

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जाकर नवयुगल को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ब्राम्हण समाज द्वारा परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *