डकैती की योजना बना रही गैंग के 06 बदमाश गिरफ्तार

  
Last Updated:  February 24, 2023 " 05:18 pm"

नाहरशाह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना।

पकड़े गए बदमाशों ने नकबजनी की चार वारदातें भी कबूली

इंदौर : डकैती की योजना बनाते हुए शातिर गैंग के 06 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर और थाना खजराना की संयुक्त कार्रवाई में गिरफतार किए गए हैं। बताया जाता है कि आरोपियों की नाहरशाह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना थी, उसके पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खजराना क्षेत्र से पकड़े गए इन आरोपियों के नाम (1).शाहरुख खान निवासी खजराना इंदौर (2).हासिम अली निवासी खजराना इंदौर (3). शहबाज मलिक निवासी मेरठ (उ.प्र) (4), आदिल खान निवासी ऐशबाग भोपाल (5).अदनान खान निवासी ऐशबाग,भोपाल और (6). नरेंद्र चौहान निवासी खजराना, इंदौर बताए गए। आरोपियों के कब्जे से एक फायर आर्म्स मय कारतूस, एक चाकू, एक छुरा, एक पेचकस, एक लोहे की चौकोर टॉमी, एक रॉड जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 399,402,25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में 04 नकबजनी की वारदात थाना खजराना क्षेत्र में करना स्वीकार किया भी स्वीकार किया।

(1). आरोपियों द्वारा पहली वारदात खजराना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी में दिनांक 24/10/2022 को फरियादी के घर का ताला ताड़ते हुए घर में घुसकर 03 जोड़ चांदी की पायजब, 3 चांदी के कड़े , चांदी का करदाना, एलसीडी स्क्रीन एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसपर फरियादी के द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

(2). आरोपियों ने दूसरी वारदात खजराना क्षेत्र के 228बी अशरफ नगर में की थी। दिनांक 30/12/2022 को फरियादी के घर का ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने 01 सोने की चेन,02 सोने की अंगूठी, सोने का मोती, 01 सोने का पैंडल, 01 जोड़ सोने की बाली, 02 सोने के मंगलसूत्र, चांदी की 02 चेन, 01 जोड चांदी की बिछिया, 01 सोनाटा कंपनी की घड़ी एवं नगदी चोरी की थी, जिसपर फरियादी द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

(3). आरोपियों ने खजराना क्षेत्र के 16, विनय नगर में दिनांक 01/01/2023 को फरियादी के घर का ताला तोड़ते हुए घर में घुसकर 01 सोने का 04 मंगलसूत्र,01 सोने की अंगूठी, 01 सोने की नाक की नाथिनी, सोने की कान की बाली, 02 जोड सोने की झुमकी, 01 सोने की चैन, एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसपर फरियादी ने थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया था।

(4). आरोपियों द्वारा खजराना क्षेत्र के डायनेमिक पब्लिक स्कूल के सामने 138, ममता कॉलोनी स्थित फरियादी के घर का दिनाक 3/01/2023 को ताला तोड़कर 01 जोड सोने का हार, सोने के कान के टॉप्स, 02 जोड चांदी की पायल, 02 सोने के नाक के लौंग चुरा लिए थे, जिसपर फरियादी द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

आदतन आरोपी शाहरुख के विरुद्ध थाना महाकाल, थाना चिमनगंज, थाना खाराकुआ में पहले से नकबजनी, चोरी, लड़ाई–झगड़े आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं।

आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना खजराना पुलिस द्वारा की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *