संदीप राशिनकर के कला अवदान पर की जा रही पीएचडी

  
Last Updated:  February 5, 2023 " 07:22 pm"

चेन्नई के अभा पुष्पांजलि कला सम्मान से भी नवाजे जाएंगे संदीप।

इंदौर : शहर के जाने माने वरिष्ठ चित्रकार संदीप राशिनकर के कला अवदान पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ललित कला संकाय की शोधार्थी भाग्यश्री कुलकर्णी पीएच डी कर रही है।

बता दें कि रेखांकनों, म्यूरल्स, मुख पृष्ठ, आर्ट एंड एस्थेटिक्स, स्टील वेंचर जैसे अभिनव नवाचारों और विशद कला अवदान वाले बहु आयामी चित्रकार संदीप के मुखपृष्ठों को केंद्र में रखकर यह शोध किया जा रहा है।

महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्द्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. कुमकुम भारद्वाज के निर्देशन में यह शोधकार्य किया जा रहा है।
संभवतः ललित कला विधा में यह पहला अवसर है जब अपने क्षेत्र के किसी ऐसे शौकिया चित्रकार के कला अवदान पर ललित कला संकाय में पीएच डी की जा रही है, जो पेशे से इंजीनियर है।

अ. भा. पुष्पांजलि कला सम्मान से नवाजे जाएंगे संदीप।

चित्रकार संदीप राशिनकर को प्रतिष्ठित अ. भा. पुष्पांजलि कला सम्मान दिए जाने की भी घोषणा हुई है।पुष्पांजलि के गोविन्द मूंदड़ा ने बताया कि अपनी अभिनव शैली से राष्ट्रीय कला फलक पर विशिष्ट पहचान बनाने वाले चित्रकार संदीप राशिनकर के राष्ट्रीय स्तर पर दीर्घ कला अवदान व नवाचार को देखते हुए उनको यह महत्वपूर्ण सम्मान दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि यह सम्मान उन्हें फरवरी माह में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *