इंदौर : अपने अभिनव रेखांकनों और कला में अपने नवाचारों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानेवाले चित्रकार संदीप राशिनकर को टेक महिंद्रा द्वारा प्रतिष्ठित अमेजिंग टेलेंट अवार्ड दिया गया है। बता दें कि यह अवार्ड विश्व भर में टेक महिंद्रा में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा वैश्विक स्तर पर नामित रचनाधर्मियों द्वारा किए गए रचनात्मक अवदान की विशिष्टता और श्रेष्ठता को देखकर दिया जाता है।
संदीप राशिनकर को यह सम्मान संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिए जानेवाले सम्मानों की श्रृंखला में वर्ष 2019 के लिए घोषित होने के बावजूद कोविड के चलते अभी दिया गया है। हाल ही में उन्हें पुणे में महाकवि कालिदास सम्मान से भी नवाजा गया था।
Facebook Comments