संपर्क व संवाद बीजेपी की विशिष्ट कार्यपद्धति

  
Last Updated:  April 27, 2025 " 02:29 pm"

संगठन में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं।

लव जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के ताबूत पर भारत अंतिम कील ठोकेगा।

पत्रकार वार्ता में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संपर्क व संवाद भारतीय जनता पार्टी की विशिष्ट कार्यपद्धति है। हमारे संगठन में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं है, अगर कोई कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ऐसा प्रयास करता है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। लव जिहाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेगा।

अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपनी कार्यपद्धति के तहत समय-समय पर अनुशासनहीनता करने वालों से चर्चा करती है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी के दो महापौर व दो विधायक, प्रदीप पटेल व प्रीतम सिंह लोधी से बातचीत हुई है। प्रीतम सिंह लोधी बाहर होने के कारण नहीं आ पाये, बाद में आएंगे। बीना की नगरपालिका अध्यक्ष, देवास की महापौर से बात हुई है। सागर की महापौर नहीं पहुंची हैं उन्हें पार्टी नोटिस जारी कर रही है।

बहन-बेटियों को गुमराह करने वाले बख्शे नहीं जाऐंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल में लव जिहाद करने वाली गैंग का पर्दाफाश होने पर कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई में जाएंगे, जो ऐसे तथाकथित समाज विरोधी लोग हैं। जिन्होंने हमारी बहन-बेटियों को गुमराह करके लव जिहाद किया है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकरण से जुडे एक-एक अपराधी जहां भी होंगे वह बचेंगे नहीं। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उन्हें भी पता चलेगा कि ऐसा करने का अंजाम क्या होता है।

आतंकवाद के प्रश्रयदाताओं को मिलेगा करारा जवाब।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में रह रहे लगभग 220 पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा है। कुछ अवैध तौर पर रह रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर में आतंकवाद के प्रश्रयदाताओं को करारा जवाब दिया जाएगा। भारत आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेगा। वीडी शर्मा ने कहा कि देश में नक्सलवाद समाप्त हो गया है, अब कश्मीर में प्रायोजित आतंकवाद भी पूरी तरह से समाप्त होगा। केंद्र सरकार करारा जवाब देने के लिए हर तरह से तैयार है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *