केईएम मेडिकल स्कूल भवन का दुरुपयोग करने वालों पर एफआईआर की पुलिस कमिश्नर से करेंगे मांग।
केईएम मेडिकल स्कूल के ऐतिहासिक भवन के जीर्णोद्धार की संभागायुक्त से करेंगे मांग।
इंदौर : मालवा क्षेत्र में एलोपैथिक मेडिसिन की 1878 में शुरूआत करने वाले ऐतिहासिक महत्व के केईएम मेडिकल स्कूल भवन का दुरुपयोग करने वाले जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न होने के विरोध में मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध अस्पताल परिवार के सभी डॉक्टर्स, अधिकारी/ कर्मचारी, जूनियर डॉक्टर्स और एमबीबीस, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र दिनांक 24.10.2024, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित केईएम भवन पर एकत्रित होंगे और 12 बजे रैली के रूप में पुलिस आयुक्त इंदौर के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
मेडिकल टीचर्स एसो. के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े और सचिव डॉ. अशोक ठाकुर ने बताया कि इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल संभागायुक्त इंदौर संभाग से भी मिलेगा और केईएम मेडिकल स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ज्ञापन देगा।
मध्य प्रदेश के चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय, संयोजक डॉ. माधव हसानी, डॉ.गजेंद्र कौशल, डॉ.महेश कुमार ने भी रैली को समर्थन दिया है।