संयुक्त स्वच्छता अभियान का निगमायुक्त ने लिया जायजा,कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

  
Last Updated:  September 23, 2021 " 11:37 pm"

इंदौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल गुरुवार को संयुक्त स्वच्छता अभियान के निरीक्षण पर निकली। निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे इस अभियान का निगमायुक्त ने देवास नाका, महिन्द्रा शो रूम, सत्यसांई चौराहा, रसोमा चौराहा, दैनिक भास्कर चौराहा, एलआईजी चौराहा, इण्डस्ट्री हाउस चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, एमवाय चौराहा, जीपीओ चौराहा, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, नवलखा चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, भोलाराम उस्ताद मार्ग चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त संदीप सोनी, वीरभद्र शर्मा, रजनीश कसेरा, सिटी इंजीनियर अशोक राठौड़, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, उद्यान दरोगा सीवरेज सुपरवाइजर उपयंत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निगमायुक्त ने स्वच्छता अभियान का जायजा लेने के साथ उसमें नजर आई कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *