56 दुकान पर उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ।
इंदौर : भारत सरकार की संसदीय समिति के चेयरमैन श्री राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्यों द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत देवगुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बायो सीएनजी प्लांट, नेपरा प्लांट सहित अन्य प्लांट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यान्वित किए जा रहे कनाडिया स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान का अवलोकन किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, कलेक्टर इलैया राजा, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गरोठिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संसदीय समिति के चेयरमैन राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्य ए. एम. आरिफ, श्रीरंग अप्पा बरने, बेहनन बेनी, रामचरण बोहरा, रामचरण बोहरा, शंकर लालवानी, हसनैन मसूदी, एस रामलिंगम, एम.वी.वी. सत्यनारायण, सुनील कुमार सोनी, आर.गिरिराजन, जेबी माथेर हिशाम, रामचंद्र जांगड़ा, कुमार केतकर, डॉ. के. लक्ष्मण, डॉ. कल्पना सैनी, विनोद कुमार त्रिपाठी, स्वाति पोरवाल, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित मंत्रालय के कार्यकारी अधिकारी व अन्य को होटल रेडिसन में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की सफाई एवं अन्य विकास कार्य आदि पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई इसके बाद संसदीय दल द्वारा कनाडिया रोड स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया।लाइट हाउस प्रोजेक्ट के संबंध में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व हितेन्द्र मेहता द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया गया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार देश के 6 शहरों में से एक इंदौर शहर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में निर्मित मकान बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के साथ ही कम लागत के हैं, जो जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके बाद संसदीय समिति का दल ट्रेंचिग ग्राउण्ड पहुंचा। यहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का सम्मान किया गया। बाद में दल के सदस्यों को ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित इंदौर के सॉलिड वेस्ट के विभिन्न प्लांट जिनमें बायो सीएनजी प्लांट, ड्राय-वेस्ट नेपरा प्लांट का अवलोकन कराया गया। उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से शहर से सेग्रिगेट किए कचरे में से गीले से कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है, और उसका उपयोग शहर के लोक परिवहन बसों तथा अन्य वाहनों में किया जाता है। संसदीय समिति द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बनाये गए सिटी फारेस्ट में पौधारोपण भी किया गया। इसके पश्चात संसदीय समिति द्वारा 56 दुकान का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने यहां स्वादिष्ट व्यंजनों शिकंजी, हॉटडॉग, पेटिस, पानी पतासे, पान आदि का लुत्फ उठाया।