संस्कार भारती की क्रांतिकारी संगीत संध्या 25 सितंबर को

  
Last Updated:  September 24, 2022 " 08:01 pm"

इंदौर : साहित्य, कला और संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित संस्था ‘संस्कार भारती’ मालवा प्रांत जिला इंदौर द्वारा ‘क्रांतिकारी संगीत संध्या’ का आयोजन रविवार 25 सितंबर को किया जा रहा है। पार्क रोड स्थित एसजीएसआयटीएस के सभागार में शाम 6.30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में इंदौर व मुंबई के कलाकार क्रांतिकारियों के ओजस्वी गीतों को पेश करेंगे।
संस्कार भारती जिला इंदौर के अध्यक्ष संजय तराणेकर ने यह जानकारी दी। संस्था के महामंत्री सुधीर सुभेदार, कोषाध्यक्ष अविनाश मोतीवाले, ज्योति अनावकर और अंजलि चौहान भी इस दौरान मौजूद रहे।

श्री तराणेकर ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत व कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।

झाबुआ के लोक कलाकारों की लोकगीत प्रस्तुति रहेगी आकर्षण का केंद्र।

संजय तराणेकर ने बताया कि कार्यक्रम में झाबुआ के लोक कलाकारों मानगढ़ के 15 सौ बलिदानियों पर केंद्रित लोकगीत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसी के साथ स्वातंत्र्य वीर सावरकर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि क्रांतिकारियों के विप्लव गीत पेश किए जाएंगे। गायक कलाकार होंगे कनकश्री भट्ट, पवन भाटिया, रोहन पटवर्धन, समीर दाते, ज्योति अनावकर, उबराव मांझी भूरिया, सुधीर सुभेदार और अंजलि चौहान।

नृत्य के माध्यम से मंचीय प्रस्तुति देंगे मंजुला साकल्ले, तृप्ति बिल्लोरे, मीना भावे और श्रद्धा दाते और मास्टर ओंकार दाते।

इस कार्यक्रम की संकल्पना अंजलि चौहान की है। संगीत निर्देशन सुलोचना ताई मोघे का है। नृत्य निर्देशन ज्योत्सना सोहनी ने किया है। संचालन मोना ठाकुर करेंगी।कार्यक्रम स्थल पर लुभावनी रंगोली का निर्माण प्रमिला प्रमाल और छाया मालमकर के जिम्मे होगा। मंचीय संगीत संयोजन दीपेश जैन का होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *