संस्कृति मंत्री ने कलाकार बिरादरी के साथ साधा संवाद

  
Last Updated:  January 13, 2019 " 02:00 pm"

इंदौर- मप्र विविधरंगी संस्कृतियों वाला देश है। इस मामले में हम धनवान हैं। इंटरनेट के युग में नई पीढ़ी को अपनी पारंपरिक कला और संस्कृति से जोड़ने की जरूरत है। ये बात मप्र की संस्कृति मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब के सभागार में शहर के संस्कृति कर्मियों से संवाद कर रही थी। उन्होंने कहा कि वे कलाकार और कला संस्कृति के उत्थान का हरसभव प्रयास करेंगी।
इंदौर प्रेस क्लब और संगीत कला संदेश की इस पहल में संगीत, नाटक, चित्रकला, शिल्पकला, साहित्य और अन्य विधाओं से जुड़े कलाकारों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कलाओं के संरक्षण के लिए सुझाव देने के साथ विद्यमान कठिनाइयों से भी संस्कृति मंत्री को अवगत कराया।
प्रमुख रूप से जो मांगें और सुझाव संस्कृति मंत्री के समक्ष रखे गए उनमें
1. संगीत और नाटक संबंधी गतिविधियों के लिए अच्छे सभागृह की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
2. सभागृह न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराया जाए।
3. देवलालीकर कला वीथिका और ललित कला संस्थान की दशा सुधारी जाए।
4. दिल्ली में बनाए जा रहे मप्र भवन में आर्ट गैलरी का भी निर्माण किया जाए जिससे प्रदेश के कलाकार वहां अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।
5. लता मंगेशकर अलंकरण समारोह जो अपनी गरिमा खोता जा रहा है, उसे पुनः पुराना गौरव और भव्यता प्रदान की जाए।
6. इंदौर घराने के संस्थापक उस्ताद अमीर खां की स्मृति में होनेवाले समारोह राग अमीर को जनभिमुख बनाया जाए।
7. सरकारी स्कूलों में कला व संगीत शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को रोजगार मिल सके।
9.बुजुर्ग कलाकारों के लिए इलाज और पेंशन की व्यवस्था की जाए।
10. बड़े संगीत जलसों में स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका दिया जाए।
11. कला- संस्कृति के उत्थान में जुटी संस्थाओं को अनुदान देने की प्रक्रिया सरल की जाए।
12. लेखक और साहित्यकारों की पुस्तकों के प्रकाशन में सरकारी मदद दी जाए।
इसके अलावा भी कई अन्य मांगे व सुझाव रखे गए। जिन कलाकारों ने अपनी बात रखी उनमें डॉ. शशिकांत तांबे, भालू मोंढे, कल्पना झोकरकर, शोभा चौधरी, हितेंद्र दीक्षित आदि प्रमुख थे।
संस्कृति मंत्री साधौ ने तमाम मांगों और सुझावों को नोट करने के साथ उनपर विचार कर उचित कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कलाकार बिरादरी के साथ इसतरह के संवाद की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि वे 3-4 माह बाद फिर से कलाकारों से संवाद करेंगी।
कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री का प्रेस क्लब और कलाकार बिरादरी की ओर से स्वागत किया गया। सूत्र संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया। आभार महासचिव नवनीत शुक्ला ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *