संस्था अरदास ने कोरोना पीड़ितों के लिए शुरू की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, संपर्क नम्बर भी किया जारी

  
Last Updated:  May 17, 2021 " 05:33 pm"

इन्दौर : मां अहिल्या की नगरी इंदौर में दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। अगर लक्ष्य तय हो और परपीड़ा को अपनी पीड़ा समझने वाले मिल जाएं तो हर मंजिल आसान हो जाती है। ऐसा ही एक उदाहरण संस्था अरदास ने पेश किया है। उसने कोरोना पीडि़त परिवारों की परेशानी को समझते और जानते हुए नि:शुल्क एम्बुलेंस की शुरूआत की है। कोरोना पीड़ित के परिजन इस मारूति एम्बुलेंस की सहायता से अपने परिजनों को नि:शुल्क अस्पताल लाने-ले जाने की व्यवस्था कर सकेंगे। संस्था अरदास के अध्यक्ष सिट्टू छाबड़ा ने बताया कि देश भर में फैली कोरोना महामारी से हर कोई पीड़ित हैं। ऐसे में मध्यवर्ग और निर्धन वर्गों पर रोजी-रोटी के साथ-साथ मेडिकल और अन्य दवाइयों के खर्च का बोझ भी आ गया है। इसी से निजात दिलाने के उद्देश्य से संस्था अरदास ने शहरवासियों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की शुरूआत की है। जो 24 घंटे मरीज के परिजन व पीड़ितों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। मारूति एम्बुलेंस की खास विशेषता यह है कि यदि किसी भी शहरवासी को इमरजेंसी में एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो वह संस्था के गुरवीन 7747877777 व एम्बुलेंस के ड्राईवर हर्षदीप को 9691513137 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शुक्रवार को संस्था अरदास के सदस्यों की मौजूदगी में सांसद शंकर लालवानी ने इस सेवा की शुरूआत की।
सांसद लालवानी ने इस मौके पर कहा कि संस्था के इस अनुकरणीय प्रयास से शहरवासियों को एम्बुलेंस के खर्च से छुटकारा मिलेगा। इस एम्बुलेंस से कई जरूरतमंदों की मदद आसानी से हो सकेगी। यह एम्बुलेंस शहरवासियों के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी।

ऑक्सीजन युक्त है एम्बुलेंस।

संस्था अरदास द्वारा प्रारंभ की गई इस नि:शुल्क मारूति एम्बुलेंस में मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीन, दवाईयां, कोरोना किट, सेनिटाइजर, खाने के पैकेट के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *