सनावद, मुंडी पहुंचे मोघे- मूलचंदानी, सरकारी अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन की भेंट

  
Last Updated:  May 19, 2021 " 06:13 pm"

इंदौर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे बड़वाह भीकनगांव,खरगोन,बड़वानी दौरे के बाद सनावद व मुंडी के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन मशीन भेंट की। मोघे ने डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व कोरोना वालेंटियर्स के लिए पीपीई किट,मास्क, हैंड ग्लब्स व फेसशील्ड भी वितरित की। बीजेपी के प्रदेश वार्ताकार जे पी मूलचंदानी भी उनके साथ थे।

ग्रामीण इलाकों में मोघे कर रहें जन जागरण।

मूलचंदानी ने बताया कि इन दिनों मोघे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चला रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में ग्रामीण इलाके ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, उन इलाकों में पहुंचकर वे बता रहे हैं कि कोरोना के प्राइमरी लक्षण जैसे ही किसी को दिखे वह तुरंत जांच कराएं एवं उसकी दवाई ले,सरकार की तरफ से जांच और दवाइयां निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। साथ ही मोघे द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन मशीन भी भेंट की जा रही है जिससे किसी पेशेंट को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो वहीं उसकी पूर्ति हो सके। गांव के अस्पतालों में ही मरीज का उचित उपचार हो और वह स्वस्थ हो सके। देखने में यह आया है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों में जांच में देरी से संक्रमण बहुत बढ़ जाता है, जिससे वह गंभीर अवस्था में पहुंच जाता है। यदि प्रारंभिक तौर पर ही उसकी जांच व इलाज हो जाए तो अधिकतर मामलों में वह कोरोना की जंग को जीत लेता है। उसी अभियान के चलते कृष्णमुरारी मोघे सनावद- मुंडी के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे। दोनों जगह उन्होंने विभिन्न सामग्री भेंट की व स्थानीय नेता,कार्यकर्ता,प्रशासनिक अधिकारी,डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से भेंट की। मोघे ने कोरोना काल में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *