सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी..

  
Last Updated:  August 22, 2024 " 07:45 pm"

मप्र के हुनर व हस्तकला को देश – विदेश में प्रसिद्धि दिलाना है उद्देश्य..

स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम और सम्मान समारोह में बोली मिस यूनिवर्स मप्र का खिताब जीतने वाली कोपल मंडलोई।

इंदौर : मध्यप्रदेश के कलाकारों में बहुत हुनर है और इन कलाकारों को बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए मैं अपनी प्रतिभा का उपयोग करना चाहती हूं। प्रदेश में पर्यटन बढ़े यहां का क्राफ्ट प्रसिद्धि पाए यह उनका उद्देश्य है। कारीगरों को उनका वाजिब हक़ मिलना ही चाहिए।

ये बात मिस यूनिवर्स मध्यप्रदेश का खिताब जीतकर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम दर्ज़ कराने वाली कोपल मंडलोई ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा आयोजित ‘रूबरू’ कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास जरूरी।

मिस ग्रैंड इंडिया, सुपर मॉडल की फाइनलिस्ट रह चुकी कोपल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए भरपूर आत्मविश्वास होना ज़रूरी है। बात सबमें होती है बस खुद पर भरोसा होना चाहिए कि हां, यह मैं कर सकती हूं। अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके स्कूल टाइम में कभी लक्ष्य बना कि वह मुकाम हासिल करना है जब दस्तखत ऑटोग्राफ बन जाए। हाल ही में जब उनके शिशुकुंज स्कूल में कुछ विद्यार्थियों ने उनसे ऑटोग्राफ लिए तो वह पल सपने के सच होने जैसा था।

फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल करना चाहती है कोपल।

कोपल ने बताया कि कथक सीखने, सस्टेनेबल फैशन आदि विधाओं में सफलता अर्जित करने के बाद उनकी इच्छा ऐसी फील्ड में जाने की थी जहां सभी प्रकार के टैलेंट का उपयोग हो, इसके चलते उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनना तय किया। पिता विवेक मंडलोई, मां सोनिया मेहता मंडलोई एवं पूरे परिवार के समर्थन, ग्लैमान्ड के निखिल आनंद के सहयोग, लगातार ग्रूमिंग और ट्रेनिंग से उन्हें इस क्षेत्र में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा व्यक्तित्व की परख होती है। फिजिकल के साथ मेंटल स्ट्रेंथ भी बहुत ज़रूरी है। खाने पीने में नियंत्रण से लेकर लगातार जागरूक रहना, खुद को अपडेट करते रहना ज़रूरी है। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को आदर्श मानने वाली कोपल भविष्य में फिल्मों में अभिनय करने, फैशन जगत में भी अपना स्थान बनाना चाहती है। ब्यूटी प्रतियोगिताओं में नाम कमाने की इच्छुक लड़कियों की प्रेरणा बनकर उनकी मदद भी करना चाहती हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,रचना जौहरी, सोनाली यादव,मीना राणा शाह, विशाल ड्रबलानी, रवि चावला, सुदेश गुप्ता, संजय मेहता आदि ने कोपल मंडलोई का सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी पत्रकार आलोक बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार शारदा मंडलोई, नागर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष केदार रावल एवं सरला मेहता द्वारा प्रवीण खारीवाल,आलोक बाजपेयी एवं रवि चावला का सम्मान किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *