सरकारी तंत्र के नकारापन से अधूरी है, तुलसी नगर से राम मंदिर निपानिया तक की सड़क

  
Last Updated:  April 3, 2022 " 05:07 pm"

इंदौर : तुलसी नगर की ओर अपोलो डीबी सिटी 200 फीट चौड़ी मुख्य सड़क का 500 मीटर का अधूरा हिस्सा ना सिर्फ तुलसी नगर कॉलोनी के रहवासियों के लिए मुसीबत बन गया है बल्कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण भी बन गया है।

जनप्रतिनिधियों, नगर निगम तथा जिला प्रशासन की अनदेखी व अवहेलना के कारण इस प्रमुख सड़क का 500 मीटर का हिस्सा तुलसी नगर एवेन्यु से राम मंदिर निपानिया चौराहे तक वर्षों से कच्चा एवं अधूरा पड़ा है। इस कच्ची सड़क पर बड़े बड़े पेड़ उग जाने के कारण इस मार्ग पर यातायात पूर्णतः अवरुद्ध है। इसके कारण अपोलो डीबी सिटी की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का अत्यधिक भार रहता है। श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के, केके झा, राजेश तोमर, संजय यादव ने कहा कि तुलसी नगर के निवासी कई बार जन प्रतिनिधियों, नगर निगम एवं जिला प्रशासन से इस सड़क को तुलसी नगर से निपानिया चौराहे तक बनाने की मांग कर चुके हैं। स्थानीय निवासी एम आर कदम, प्रकाश दतार ने कहा कि बार बार जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुँचाने के बाबजूद सरकारी तंत्र का ध्यान इस सड़क की दयनीय अवस्था पर नहीं गया है।इसके चलते यह सड़क वर्षों से सरकारी अकर्मण्यता का शिकार हो चुकी है। श्री झा ने कहा कि इस सड़क पर राम मंदिर की ओर बड़े बड़े पेड़ उगने के कारण असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। महिलाओं एवं बच्चों के लिए इस सड़क से गुजरना खतरों से भरा है। उन्होंने बारिश के पूर्व इस सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *