दिगंबर जैन समाज की महिलाएं रक्षाबंधन और स्वाधीनता दिवस पर करेगी सावन मेले का आयोजन।
सोनम जैन ‘अभिनंदन’ को बनाया मुख्य संयोजक।
इंदौर : रक्षाबंधन और स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर ने दो दिवसीय सर्वसमाज ‘सावन मेला’ का आयोजन किया है। मेले के लिए महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सोनम जैन ‘अभिनंदन’ को मुख्य सयोजक नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए और मेले की मुख्य सयोजक और महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सोनम जैन “अभिनंदन”, मार्गदर्शक पूजा कासलीवाल और मेला को-ऑर्डिनेटर सलोनी जैन ने बताया की सावन मेला धार रोड स्थित बालकृष्ण बाग में लगेगा। मेले के आयोजक युवा प्रकोष्ठ के सरंक्षक राहुल सेठी, महिला प्रकोष्ठ की सरंक्षक रेखा शरद जैन और कल्पना सुनील जैन है। मेले का शुभारम्भ 14 अगस्त को सुबह 9.30 बजे शहर के विभिन्न समाजों की प्रमुख प्रतिष्ठित महिलाओं द्वारा किया जाएगा। समापन 15 अगस्त की रात 10 बजे होगा। इस मेले में युवतियों-महिलाओं के कुर्ते के साथ कोलकाता की ख्यात साड़ियाँ, राखियाँ, घर सजावट की सामग्री, इलेक्ट्रिक सामग्री, आयुर्वेदिक दवाई, सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री सहित अन्य स्टॉल लगेंगे। इसी तरह महिलाओं के लिए सावन के झूले और बच्चों के लिए स्पेशल प्ले झोन का भी इंतजाम रहेगा। फ़ूड जोन में लज़ीज़ व्यंजनों का मजा भी लोग ले सकेंगे।
धार्मिक – सांस्कृतिक स्पर्धाएं होंगी,हज़ारों के पुरस्कार एवं गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।
मेला संयोजक प्रभा जैन, जूली जैन, सुरभि जैन और छवि जैन ने बताया कि मेले में दोनो ही दिन महिलाओं और बच्चों के लिए आकर्षक धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से 14 अगस्त को रात 8 बजे से देशभक्ति के गीतों पर आधारित संगीतमय तम्बोला खिलाया जाएगा। इसके साथ ही लक्की गेम, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फैशन शो सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें विजेताओं को आकर्षक गिफ़्ट हेम्पर दिए जायेंगे।