सलकनपुर के देवी मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  November 17, 2022 " 11:55 pm"

नोटों से भरी दो बोरियां, घटना में प्रयुक्त लोहे की टॉमी और लोहे की आरी बरामद।

भोपाल : सीहोर जिले के सलकनपुर के विजयासन देवीधाम मंदिर में दो दिन पूर्व हुई लाखों रुपए चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखी गई नोटों से भरी दो बोरियां,घटना में प्रयुक्त लोहे की टॉमी और लोहा काटने की आरी को जब्त किया गया।

ऐसे हुआ घटनाक्रम का खुलासा।

सलकनपुर के विजयासन देवीधाम मंदिर में चोरी की घटना के मामले में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। मुखबिर से सूचना मिली कि सलकनपुर निवासी राहुल पिता सुभाष राठौर के घर मंदिर में चोरी की घटना के पूर्व कुछ लोग आए थे। इसके बाद राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पता चला कि उसके घर घटना दिनांक की पूर्व रात्रि को अनिल पिता मदनलाल खरे और शुभम पिता मोहन कटारिया दोनों निवासी होशंगाबाद आए थे। घटना के समय उक्त दोनों आरोपियों का आपस में बातचीत होना पाया गया। इसपर दोनों आरोपियों को बंदी बनाकर पूछताछ की गई। सघन पूछताछ में आरोपियों ने विजयासन देवीधाम मंदिर में चोरी करना कबूला और नोटों से भरी बोरियां जंगल में छुपाना कबूला। उनकी निशानदेही पर वन विभाग के सहयोग से नोटों से भरे दो बोरे, लोहे की टॉमी व आरी बरामद किए गए। वारदात का खुलासा करने में भोपाल एसटीएफ का भी सहयोग लिया गया। पुलिस को आशंका है कि वारदात में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *