इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सोमवार, 23 मई को सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में साँवेर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों से साँवेर शहर सहित अनेक गाँव लाभान्वित होंगे।
मंत्री सिलावट साँवेर के ग्राम चित्तोडा से सांवेर तक नर्मदा पेयजल लाइन का लोकार्पण करेंगे। इस कार्य की लागत एक करोड़ 54 लाख 64 हजार रूपए है। इसी तरह वे नगर परिषद सांवेर में एक हजार नवीन नल कनेक्शनों की सौगात देंगे। इस कार्य पर 22 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। नगर परिषद सांवेर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक 4 करोड़ 66 लाख रूपये लागत के सीसी रोड, नाली एवं विभिन्न निर्माण, सांवेर के 25 लाख रूपये लागत से वार्ड क्रमांक 2 एवं 13 में गार्डन निर्माण, साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से गणेश मंदिर तोरणद्वार निर्माण कार्य, 12 लाख 14 हजार रूपये की लागत से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर एफएसटीपी निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह मंत्री सिलावट लोक निर्माण विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा में निर्मित सडकों का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें आंतरिक मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 4.20 कि.मी. लागत राशि 4 करोड़ 50 लाख रूपये, सांवेर, पानोड, बिलोदा नायता मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 6.97 कि.मी. लागत 10 करोड़ 57 लाख रूपये का लोकार्पण किया जायेगा। वे मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण इन्दौर द्वारा सांवेर विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनान्तर्गत निर्मित की जाने वाली सडकों का भूमिपूजन भी करेंगे।
सांवेर में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे मंत्री सिलावट
Last Updated: May 23, 2022 " 01:04 am"
Facebook Comments