इंदौर : सांवेर में बन रहे कोविड केयर सेंटर का जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, और कलेक्टर मनीष सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी मनीष कपूरिया, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
सांवेर में कोविड केयर सेंटर को शीघ्र तैयार करने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उपचार के लिये बेड की पर्याप्त व्यवस्था रहेंगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक निधि से इस कोविड सेंटर के लिए आवश्यक धनराशि भी दी है।
Facebook Comments