इंदौर : संस्था लोक सांस्कृतिक मंच हर साल संजा प्रतियोगिता का आयोजन करती है लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष ये आयोजन नहीं हो पाया। जिसके बाद सांसद शंकर लालवानी के ओल्ड पलासिया स्थित कार्यालय पर सांकेतिक रुप से संजा बनाई गई।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि संजा मालवा और निमाड़ की लोक संस्कृति का हिस्सा है। अपने कार्यालय पर हमने संजा बनाई और कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक मंच के सतीश शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। संजा बनाने वाले कलाकारों में एकता मेहता, अंकित हार्डिया, मुस्कान पाहवा और दर्शना खंडेलवाल प्रमुख थे।
Facebook Comments