इंदौर : इंदौर के स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में नि: शुल्क जगह मिल सकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने ये जानकारी दुबई से दी।
सांसद शंकर लालवानी समेत सांसदों का एक दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं। जहां सांसद लालवानी ने निवेशकों से मुलाकात की और उनसे इंदौर के स्टार्टअप्स में निवेश का आमंत्रण दिया।
निवेशकों को इंदौर में आने का दिया न्यौता।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर में निवेशकों की रुचि बढ़ी है और कई निवेशक इंदौर में सम्भावनाएं तलाश रहे हैं। मैंने उन्हें इंदौर आने का न्यौता दिया है।
इंदौर के स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल बाजार।
दुबई में कारोबार का सबसे बड़ा मेला यानी दुबई एक्सपो लगा है। यहां इंदौर के स्टार्टअप्स नि:शुल्क अपना स्टॉल लगा सकते हैं। इससे उन्हें ग्लोबल बाजार मिलेगा।
सांसद लालवानी इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं और हाल ही में पिछले दिनों स्टार्टअप से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करवा चुके हैं।
अब दुबई दौरे पर भी सांसद लालवानी इंदौर में स्टार्टअप्स के लिए बेहतर वातावरण बनाने में जुटे हैं ताकि इंदौर को देश की स्टार्टअप कैपिटल बनाया जा सकें।