स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इंदौर की तारीफ की।
इंदौर : शहर में हुए प्रीवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे हेल्थ ऑफ इंदौर की गूंज अब दिल्ली में भी सुनाई दे रही है। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को इस सर्वे की कॉपी सौंपी और इस बारे में विस्तार से बताया। इस सर्वे को करने वाली संस्था सेंट्रल लैब की फाउंडर डॉ. विनीता कोठारी एवं स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों की टीम भी इस अवसर पर मौजूद थीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रीवेंटिव हेल्थ केयर पर हुए सर्वे की तारीफ की और कहा कि इंदौर अपने नवाचारों के लिए जाना जाता है। यह सर्वे एक बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी इस प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद थी। आने वाले समय में सरकार के विशेषज्ञों के सामने ये विषय रखा जाएगा।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात कर ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ सर्वे की कॉपी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री मांडवीया ने विषय को विस्तार से समझा और इंदौर की प्रशंसा की। सांसद लालवानी ने बताया की इंदौर में खुलने वाले लाइफ़स्टाइल क्लीनिक को केंद्र सरकार से भी मदद मिलेगी और जीवन शैली में परिवर्तन कर बीमारियों से बचाव को एक बड़ा जन अभियान बनाया जाएगा।
डॉ. विनीता कोठारी ने सांसद शंकर लालवानी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर ने ये अभिनव पहल की है और शहर इस मामले में भी रोल मॉडल बन सकता है।
इंदौर में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्रीवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे हुआ है जिसमें एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। इस सर्वे में भाग लेने वाले 48% लोगों में एक या एक से अधिक पैमानों पर असामान्यता पाई गई है जो चौंकाने वाले आंकड़े हैं। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के धर्मगुरु, समाजों के प्रमुख एवं कई संस्थाओं के साथ बैठक कर इस सर्वे के आंकड़े साझा किए थे और जीवन शैली में परिवर्तन कर बीमारियों से बचने के लिए एक बड़ा जन अभियान चलाने की बात कही थी।
ये सर्वे सांसद सेवा संकल्प, सेंट्रल लैब, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आईएमए ने मिलकर किया था।