इंदौर : मप्र बीजेपी संगठन को नया अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा को प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का स्थान लेंगे। वीडी शर्मा फ़िलहाल पार्टी के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सम्भाले हुए थे।
संघ के करीबी माने जाते हैं शर्मा।
सांसद वीडी शर्मा 32 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। 1987 में वे एबीवीपी से जुड़े। 1995 में सक्रिय राजनीति में उनका पदार्पण हुआ। मूलत: मुरैना के निवासी विष्णु दत्त शर्मा को आरएसएस का करीबी माना जाता है। 2007 से 2009 तक एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे सांसद शर्मा ने बीजेपी में भी विभिन्न पदों पर काम किया।
राकेश सिंह के हाथ आई निराशा।
वीडी शर्मा को मप्र बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर मौजूदा अध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें बधाई दी है। जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से उम्मीद जताई जा रही थी कि राकेश सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा जाएगा क्योंकि नड्डा जबलपुर के दामाद हैं और राकेश सिंह जबलपुर से ही सांसद हैं।हालांकि आरएसएस की पसंद वीडी शर्मा होने से राकेश सिंह को निराशा हाथ लगी।
शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार।
बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सांसद वीडी शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।