सांसद सेवा प्रकल्प के तहत चयनित 25 स्टार्टअप्स को दी जाएगी मदद
Last Updated: January 17, 2022 " 04:04 pm"
इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए बड़ी योजना तैयार की है।इसके तहत उन्होंने 25 स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने की योजना पर काम शुरू किया है।
इंदौर को बनाना चाहते हैं स्टार्टअप्स सिटी।
सांसद लालवानी ने नेशनल स्टार्टअप डे की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से स्टार्टअप नेशन के रुप में उभर रहा है। इंदौर के स्टार्टअप्स भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत शहर के 25 स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दिया जाएगा और फंडिंग, मेंटरिंग आदि की सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।लालवानी के मुताबिक वे चाहते हैं कि इंदौर स्टार्टअप्स सिटी बनें।
समिति करेगी स्टार्टअप्स का चयन।
सांसद लालवानी की योजना में भाग लेने के लिए वेबसाइट ShankarLalwani.com पर लॉगिन कर एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद एक कमेटी सभी आवेदनों पर विचार कर 25 स्टार्टअप्स का चयन करेगी और उन्हें सुविधाएं दी जाएंगी।