साईं भक्त स्व. पाठक की जयंती पर समाजसेवियों का किया गया सम्मान

  
Last Updated:  February 17, 2022 " 04:14 pm"

इंदौर : केन्द्रीय साई सेवा समिति के संस्थापक स्व.सुरेन्द्र पाठक एडवोकेट के जन्मदिन पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में श्रीमती संगीता-सुरेन्द्र पाठक, पाठक परिवार व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर स्व. पाठक के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आध्यात्मिक गुरु अण्णा महाराज, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल, अजय चौरड़िया, शहर काजी इशरत अली, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल , इंदौर प्रेस क्लब अद्यक्ष अरविंद तिवारी, इंदौर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा , बी.के. पालोदा, विनय द्धिवेदी , दिव्या गुप्ता, कल्याण मंत्री, राजेश मुंगड़, प्रतिभा पाल , डॉ. विनिता कोठारी, सरोज अग्रवाल, शारदा पांजरे, चन्द्रकांत कुंजीर, विष्णुप्रसाद व्यास, जय हार्डिया , अमिता तिवारी, रमेश गुप्ता, अजय सारडा, अलका भार्गव आदि उपस्थित रहें।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा कोरोना काल व अन्य संकट की घड़ी में निस्वार्थ मदद करने वाले 40 समाजसेवियों एवं साईभक्तों को मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अलका भार्गव ने किया । आभार केंद्रीय साई सेवा समिति के अध्यक्ष गौतम पाठक ने माना ।
इस अवसर पर हरि अग्रवाल, अजय तिवारी, गोपाल पाठक, आलोक खादीवाला, कविता वर्मा, सतीश व्यास, रूबी सलुजा एवं अन्य साईभक्त भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *