इंदौर- साउथ राजमोहल्ला के बियाबानी क्षेत्र में गोली चलने की घटना का छत्रीपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फायर करने वाले आरोपी को बंदी बना लिया है। आरोपी ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर किया था।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा।
दिनांक 21.10.2024 को साउथ राज मोहल्ला में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली थी।घटना की जांच करते हुए छत्रीपुरा पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। सीसीटीवी कैमरे में एक स्कूटी का नंबर ट्रैस हुआ, स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उक्त स्कूटी उसने एक एजेंसी के माध्यम से शाहरुख सत्तार निवासी टाटपट्टी बाखल इंदौर को बेच दी थी।इसपर पुलिस शाहरुख के पास पहुंची जिसने बताया कि साउथ राज मोहल्ला में मेरी स्कूटर पर पीछे बैठे भूपेंद्र जोशी ने फायर किया था। शाहरुख के बयान के आधार पर भूपेंद्र जोशी की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भूपेंद्र जोशी गंगवाल बस स्टैंड के पास खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर छत्रीपुरा पुलिस ने गंगवाल बस स्टैंड के आसपास घेराबंदी कर आरोपी भूपेंद्र को एक देशी पिस्टल के साथ धर – दबोचा।
आरोपी भूपेंद्र जोशी के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें धारा 125 BNS की वृद्धि की जाएगी। प्रकरण में विवेचना और पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।संपूर्ण जांच के दौरान घटनाक्रम मैं किसी को भी कोई चोट कारित होना नहीं पाया गया। पब्लिक पलेस पर आरोपी द्वारा फायर करके दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी।