उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या के मामले में पिता ने लगाया आरोप।
आरोपी को कठोरतम दंड देने की मांग की।
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में बीते शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10 वी के छात्र देवराज को उसी के सहपाठी छात्रा अयान खान ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान देवराज की मौत हो गई। इस घटना को लेकर उदयपुर में भारी बवाल मचा, यहां तक की स्थानीय प्रशासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। इस पूरे मामले में मृत छात्र देवराज के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके पीछे गहरी साजिश का अंदेशा जताया है।
नियोजित ढंग से की गई हत्या।
देवराज के पिता ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, हमें न्याय चाहिए। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।देवराज के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘हत्या क्रूरता से की गई थी, अतः हत्यारे पर वयस्क की भांति मुकदमा चलाकर कठोरतम सजा दी जानी चाहिए।
अंतिम संस्कार में उमड़ा लोगों का हुजूम।
देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्र की मौत के बाद विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई थी। मांग पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया था। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा 51 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और सुरक्षा का भरोसा दिए जाने के बाद छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।