सानंद के मंच पर नाटक ‘नियम व अटी लागू’ का मंचन 8 व 9 जुलाई को

  
Last Updated:  July 7, 2023 " 04:11 pm"

इन्दौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए संकर्षण कऱ्हाडे अभिनीत नाटक ‘नियम व अटी लागू’ का मंचन 8 और 09 जुलाई को स्थानीय यू. सी. सी. ऑडिटोरियम (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।

सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव जयंत भिसे ने बताया कि किसी उभरते युवा कलाकार को कम समय में शायद ही इतनी प्रसिद्धी मिली होगी जितनी संकर्षण कऱ्हाडे को मिल चुकी है। उन्होंने जी. टीवी के ‘आम्ही सारे खवये’ कुकरी शो को होस्ट करने के साथ रंगमंच एवं टी. वी. धारावाहिकों में अपनी विशिष्ट अभिनय शैली की छाप छोडी है। कॉमेडी नाटक ‘नियम व अटी लागू’ दर्शकों को ऑडिटोरियम की ओर आकर्षित करने में सफल रहा है। दर्शकों के साथ-साथ अनेक दिग्गज कलकारों द्वारा सराहे गए इस नाटक का निर्देशन चंद्रकांत कुलकर्णी ने किया है।

गौरी थिएटर्स निर्मित एवं प्रशांत दामले फॅन फाऊंडेशन प्रकाशित नाटक ‘नियम व अटी लागू’ के कलाकार हैं, अमृता देशमुख, प्रसाद बर्वे एवं संकर्षण कऱ्हाडे। संगीत – अशोक पत्की, नेपथ्य-प्रदीप मुळे, प्रकाश योजना- किशोर इंगळे, वेशभूषा-श्वेता बापट की है। निर्माता है गौरी प्रशांत दामले।

कुटुंबळे एवं भिसे ने बताया कि नाटक ‘नियम व अटी लागू’ का मंचन शनिवार, 8 जुलाई को रामूभैय्या दाते समूह के लिए शाम 4 बजे और राहुल बारपुते समूह के लिए शाम 7.30 बजे होगा। इसी तरह रविवार को मामा मुजुमदार समूह के लिए प्रातः 10 बजे, वसंत समूह के लिए शाम 4 बजे एवं बहार समूह के लिए शाम 7.30 बजे होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *