सानंद के मंच पर 19 अक्टूबर से होगा नाटक चाणक्य का मंचन

  
Last Updated:  October 19, 2024 " 02:19 am"

अखंड भारत का स्वप्न देखने वाले एक संघर्षशील शिक्षक की गाथा से रूबरू होंगे दर्शक।

सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिये नाटक ‘चाणक्य’ का मंचन आगामी दि. 19-20 अक्टूबर 2024 को स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री जयंत भिसे एवं मानद सचिव श्री संजीव वावीकर ने बताया कि राष्ट्र प्रथम, राष्ट्र सर्वोपरि, संदेश देने वाले, अखंड भारत का सपना देखने वाले एक संघर्षशील शिक्षक की गाथा मराठी नाटक ‘चाणक्य’ मे मुख्य भूमिका निभा रहे शैलेश दातार का नाटक में साथ देने वाले कलाकार है ऋषिकेश शिंदे, नील केळकर, प्रसाद माळी, संजना पाटील, विक्रांत कोळपे, जितेंद्र आगरकर।
मूळ लेखक-मिहिर भुता, रूपांतर शैलेष दातार, दिग्दर्शन-प्रणव जोशी, नेपथ्य-संदेश बेंद्रे, प्रकाश – राहुल जोगळेकर, संगीत- निनाद म्हैसाळकर, सूत्रधार-दीपक गोडबोले, निर्माता – सुहास दातार, हरिहर केशव म्हैसकर, प्रसाद व्यवहारे।
सानंद न्यास के श्री भिसे एवं श्री वावीकर ने बताया कि नाटक ‘चाणक्य’ का मंचन आज दि. 19 अक्टुबर 2024, शनिवार को रामुभैय्या दाते समूह के लिये अपराह्न 4 बजे, सायं. 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिये, इसी प्रकार कल दि. 20 अक्टुबर 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे मामा मुजुमदार समूह के लिये, वसंत समूह के लिये अपराह्न 4 बजे तथा सायं 7.30 बजे बहार समूह के लिये होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *