शब-ए- कद्र के उपलक्ष्य में मस्जिदों के इमामों को पेश किया गया नजराना

  
Last Updated:  May 8, 2021 " 04:13 pm"

इंदौर : शब-ए-क़द्र की हज़ार महीनों से बेहतर मुक़द्दस रात को मुस्लिम समाज लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही इबादत करेंगा। इसमें मस्जिदों के बजाय घरों में रातभर जागकर इबादत की जाएगी। रमज़ान माह में तरावीह की नमाज़ में बगैर देखे पूरा क़ुरआन सुनाने वाले हाफिजों,मस्जिद के पेश इमामों और अज़ान देने वाले मोअज़्ज़िनों को सर्व धर्म संघ द्वारा नज़राना देकर दस्तारबंदी की जाती है।
इसी कड़ी में सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग की ख़ास मौजूदगी में मस्जिद के इमाम को तोहफे और नकद नज़राना पेश कर उनका इस्तक़बाल किया गया। मंज़ूर बेग द्वारा मस्जिद के इमाम व ख़िदमतगारों को नज़राना दिया गया। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि शबे क़द्र पर घर से ही पुरखों की मग़फ़िरत की दुआ मांगी जाए। नवाफिल नमाज अदा कर गुनाहों से तौबा की जाए। देश की खुशहाली,सलामती और कोरोना वायरस से निजात के लिए ख़ास दुआ मांगी जाए।इस मौके पर सर्व धर्म संघ के रियाज़ खान, मुकेश बजाज याक़ूब खान
डॉक्टर अकबर काजी, जाकिर खान, अनवर हुसैन, सतीश शर्मा प्रीतेश जैन, ज़फ़र खान, फेज़ान बैग, समीर बेग, यूनुस खान आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *