इन्दौर : सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा के अंतर्गत दिनांक 30 मार्च 2025, रविवार को गुड़ी पड़वा उत्सव’ मनाया जाएगा।इस अवसर पर सानंद न्यास द्वारा स्थापित ‘सानंद डॉ. बा. श्री काळे स्मृति युवा पुरस्कार’ युवा क्रिकेटर सोहम पटवर्धन को दिया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी होंगी सौ.आस्था गोडबोले – कार्लेकर, निदेशक दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपूर ।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत मिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रगण्य संस्था सानंद न्यास अपने नियमित सदस्यों के मनोरंजन के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वाह भी करती है। इसी मंशा से अनेक वर्षों से असाधारण कार्य करने वाले शहर के किसी युवा को सांसद डॉ. बा. श्री काळे स्मृति युवा पुरस्कार’ दिया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार युवा क्रिकेट प्लेयर सोहम पटवर्धन को दिया जा रहा है।
सोहम का जन्म 17 सप्टेम्बर 2005 को हुआ। कहते है ”पूत के पांव पालने में ही दिखते है”, सोहम ने 3 साल के उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आपके पिता निखिल पटवर्धन मध्यप्रदेश रणजी क्रिकेट सदस्य एवं माँ रिचा पटवर्धन टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्लेयर रही हैं।
सोहम ने वर्ष 2018-19 में राजसिंह डूंगरपूर ट्राफी के लिये मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, कोविड महामारी में 2020-21 में भी उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस अविरत जारी रखी। आजाद मैदान, मुंबई में एक क्रिकेट जानकार ने सोहम का क्रिकेट देख बक्षीस एवं आशीर्वाद देते हुए कहा की सोहम निश्चित ही क्रिकेट फील्ड में नये मानदण्ड स्थापित करेगा। ऐसा ही आशीर्वाद एवं टीपस् , ए ग्रेड क्रिकेटर श्री व्ही. एस लक्ष्मण एवं हरभजन सिंह ने भी दिये है ।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सोहम ने सिरीज को 2-0 से जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। सोहम लेफ्टहेंड बैटिंग के साथ दोनो हाथ से गेंदबाजी का हुनर जानते हैं। वर्तमान में सोहम ‘देवस् अकादमी’ के देवाशीश निलोसे एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित से मार्गदर्शन ले रहे हैं।
सानंद न्यास के बा श्री काले स्मृति युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे सोहम पटवर्धन
Last Updated: March 25, 2025 " 01:44 am"
Facebook Comments