सावधान इंदौर : फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 9 नए संक्रमित पाए गए
Last Updated: September 5, 2021 " 05:57 pm"
इंदौर : बीते वर्ष सितंबर 2020 में कोरोना के केस बड़ी संख्या में आ रहे थे। इस बार भी संक्रमण बढ़ने की आशंका मंडराने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोगों का टीकाकरण हो चुका है फिर भी 4 सितंबर को जिसतरह केस बढ़े हैं, उससे यह आशंका बलवती हो रही है। ऐसे में सावधानी, सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी हो गया है।
संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए।
शनिवार 4 सितंबर को 7615 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 7597 निगेटिव पाए गए। 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 9 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अभी तक कुल 23 लाख 68 हजार 602 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 1लाख 53 हजार 074 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1 लाख 51 हजार 658 रिकवर हो चुके हैं। 25 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। 1391 मरीजों की अबतक कोरोना से मौत दर्ज हुई है।