सकल दिगंबर जैन समाज की मीटिंग में हुआ निर्णय, अनेक धार्मिक प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन।
इंदौर : सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर की बैठक बुलाई गई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष 13-14 अगस्त को होने वाले सावन मेले में समाज की महिलाओं में से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के जरिए मिसेज सावन वर्ष 2024 को चुना जाए।
सावन मेला संयोजक ओशीन तलाटी, आकांक्षा जैन ओर पायल जैन ने बताया कि ये बैठक मालगंज स्थित एक भोजनालय में रखी गई थी। बैठक की अध्यक्षता वेलफ़ेयर सोसायटी की अध्यक्ष सोनम जैन और महासचिव प्रभा जैन ने की। मेला एयरपोर्ट रोड स्थित नरसिह वाटिका में आयोजित होगा। मेले में महिलाओं और युवतियों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।बैठक में पूजा कासलीवाल, रुचि गोधा, सोनाली जैन, ख़ुशबू सेठी व अन्य महिला सदस्य भी शामिल हुई।
Facebook Comments