इंदौर : सिगरेट के पैसे माँगने पर गाली-गलौच व मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। जिला लोक अभियोजन अधिकारी, संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 28.08.2024 को न्यायालय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिवलाल केवट, सांवेर जिला इंदौर ने थाना सांवेर, के सत्र प्रकरण क्रमांक 02/2023 में निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ कालू निवासी- सांवेर को धारा 302 भा.दं.वि. में आजीवन कारावास, धारा 323 भा.दं.वि. में 4 माह का कठोर कारावास व कुल 2000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला इंदौर के निर्देशन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नरेन्द्र सांगते, सांवेर द्वारा की गई। अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 20/10/2022 को 22:53 बजे सूचनाकर्ता अजय गेही ने आरक्षी केन्द्र सांवेर आकर जबानी रिपोर्ट की थी कि वह बडा रावला सांवेर में रहता है। शाम करीब 05:30 से 06:00 बजे के मध्य की बात है मैं अपने घर के अंदर था मेरे पिताजी चंदनलाल घर के बाहर किराने की दुकान पर बैठे थे तभी दुकान तरफ से चिल्ला चोट की आवाज सुनकर बाहर आया तो देखा कि नरेन्द्र सोनी मेरे पिताजी के साथ मारपीट कर रहा है, मैंने बीच बचाव किया तो पिताजी बोले कि नरेन्द्र सोनी सिगरेट के पैसे नहीं दे रहा है। गाली गलौच करके मारपीट कर रहा है, इतने में नरेन्द्र सोनी ने जान से मारने की नियत से एक ईंट उठाकर मेरे पिताजी को मारी जो उन्हें दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी बाद मैंने बीच बचाव किया तो नरेन्द्र सोनी ने एक ईंट फेंककर मुझे मारी तो जो मेरी छाती पर व बायें हाथ पर लगी खून निकलने लगा। तभी मोहल्ले के सूर्यप्रकाश बाथरा आ गये उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन नरेन्द्र नहीं माना व जान से मारने की नियत से दुबारा मेरे पिताजी को कोहनी से सीने में जोर से मारा जिससे वो नीचे गिर गये बाद मैंने मेरे पिताजी को उठाने की कोशिश की लेकिन पिताजी नहीं उठे। इस पर अपने पिताजी को सुर्यप्रकाश बाथरा के साथ सरकारी अस्पताल लेकर गया वहाँ डॉक्टर साहब ने उन्हें मृत बता दिया। मेरे पिताजी चंदनलाल की नरेन्द्र सोनी द्वारा मारपीट करने के कारण मृत्यु हुई है। सूचनाकर्ता की उक्त सूचना पर आरक्षी केंन्द्र सांवेर में अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ कालू सोनी के विरुध्द अपराध क्रमांक 562/2022 धारा 323, 294, 302 भा.दं.सं. का पंजीबध्द हुआ। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर आरोपी को उम्रकैद की सजा से दंडित किया गया।
सिगरेट के पैसे मांगने पर मारपीट कर दुकानदार की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास
Last Updated: September 1, 2024 " 03:26 pm"
Facebook Comments