इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले अब शहर में टेस्टिंग के अनुपात में देखें तो कम होते जा रहे हैं। पहले पॉजिटिव मामले टेस्टिंग के 8 से 12 फीसदी तक होते थे लेकिन अब ये घटकर 4 फीसदी से भी कम रह गए हैं। गुरुवार 4 जून को पॉजिटिव मामले 50 से अधिक पाए गए पर टेस्टिंग के अनुपात में देखा जाए तो ये महज 3 फीसदी हैं। ऐसे में ये माना जा सकता है कि कोरोना संक्रमण अब सिमटता जा रहा है।
54 नए संक्रमित मामले आए सामने..
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गुरुवार के आंकड़ों को लेकर जारी बुलेटिन के मुताबिक 1802 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। पेंडिंग सैम्पल के साथ कुल 1988 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 1918 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 54 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 34 सैम्पल ऐसे हैं जिनके बारे में खुलासा नहीं किया गया है कि ये रिजेक्टेड हैं या कुछ और..? बहरहाल, आज दिनांक तक कि स्थिति देखें तो 41 हजार 692 सैम्पलों की जांच अब तक की गई है। इनमें से 3687 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा पूरीतरह ठीक हो गए हैं।
59 ने कोरोना को मात देकर किया घर का रुख।
गुरुवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 59 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक 2243 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। 1295 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
4 और मरीजों ने गंवाई जान..
गुरुवार को 4 और मरीज कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा बैठे। इन्हें मिलाकर अब तक 149 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।