सिरदर्द और माइग्रेन के कारण व निदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

  
Last Updated:  July 10, 2025 " 05:11 pm"

एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर में “AURA 2025” — सिरदर्द एवं माइग्रेन जागरूकता अभियान का सफल आयोजन।

इंदौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में “AURA 2025” — सिरदर्द एवं माइग्रेन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से लेकर इंटर्न्स तक ने सक्रिय रूप से भाग लिया। फैकल्टी सदस्यों और विभागाध्यक्षों की भी सहभागिता ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अरविंद घनघोरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा सोलंकी मिश्रा की अहम भूमिका रही।

इस अभियान के तहत जागरूकता व्याख्यान, संवादात्मक क्विज़ राउंड्स, पोस्टर प्रदर्शनी और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक संदेशों से भरपूर नाट्यांशों के माध्यम से सिरदर्द और माइग्रेन जैसे मानव स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला गया।

डॉ. पूजा सोलंकी मिश्रा और डॉ. मोनिका पोरवाल बागुल द्वारा माइग्रेन पर दिए गए व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहे। उन्होने बताया कि माइग्रेन कई कारणों से हो सकता है, जिनमें तनाव, हार्मोनल परिवर्तन, नींद में बदलाव, कुछ खाद्य पदार्थ, मौसम में बदलाव शारीरिक गतिविधि, तेज रोशनी, तेज आवाज या तेज गंध और दवाओं का दैनिक उपयोग आदि कारण प्रमुख हैं। तनाव मुक्त रहना माइग्रेन की रोकथाम में प्रभावी उपाय है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवाओं के अलावा, गर्म पैक और हीटिंग पैड तनावग्रस्त मांसपेशियों को आराम देने में मदद कर सकते हैं। गर्म स्नान करने से भी माइग्रेन के दौरे को शांत किया जा सकता है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविन्द घनघोरिया ने कहा “AURA 2025” जैसी पहल न केवल चिकित्सकीय जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी सुदृढ़ करती हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज इस प्रकार के नवाचार को निरंतर बढ़ावा देता रहेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *