सिर्फ शराबबंदी काफी नहीं, मादक पदार्थों के सेवन पर भी लगे सख्ती से रोक : दिग्विजय सिंह

  
Last Updated:  January 26, 2025 " 06:55 pm"

इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मप्र में धार्मिक महत्व के शहरों व गांवों में शराबबंदी के फैसले का स्वागत तो किया लेकिन सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि सिर्फ शराबबंदी काफी नहीं है, इसके साथ सट्टा – जुआ और मादक पदार्थों के सेवन पर भी सख्ती से रोक लगाई जाना चाहिए। दिग्विजय सिंह इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शराबबंदी वाले दोनों राज्य गुजरात और बिहार में ही सबसे ज्यादा अवैध शराब बिकती है, ऐसे में मप्र के धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला किस हद तक कारगर साबित होगा ये देखनेवाली बात होगी। बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक में धार्मिक महत्व के निम्न शहरों व गांवों में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया गया है :-
1- उज्जैन
2- ⁠दतिया
3- ⁠पन्ना
4- ⁠मंडला
5- ⁠मुलताई
6- ⁠मंदसौर
7- ⁠मैहर
8- ⁠ओंकारेश्वर
9- ⁠महेश्वर
10- ⁠मंडलेश्वर
11- ⁠ओरछा
12- ⁠चित्रकूट
13- ⁠अमरकंटक
14- ⁠सलकनपुर
15- ⁠बरमानकलां
16- ⁠बरमानखुर्द
17- ⁠लिंगा
18- ⁠कुंडलपुर
19- ⁠बांदकपुर

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *