इंदौर : मूसाखेड़ी निवासी सब्जी विक्रेता नागर परिवार की बेटी अंकिता नागर के सिविल जज बनने पर बीजेपी महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दीl
महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने कहा कि अगर पूरी लगन और दृढ़संकल्पित होकर कार्य किया जाए तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। अंकिता नागर ने इसे चरितार्थ कर दिखाया है । महिला मोर्चा ने अंकिता के साथ उनके माता – पिता का भी अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष ज्योति तोमर, नगर महामंत्री कंचन गिदवानी ,नगर उपाध्यक्ष राधा राठौर, नगर मंत्री लीना तिवारी,सुधा सुखानी,नारायणी बरेठा ,मीडिया प्रभारी निधि दुबे एवं सरिता बहरानी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
Facebook Comments