नई दिल्ली: कांग्रेस ने मप्र के सीएम शिवराज को बड़ा झटका दिया है। उनके साले और पत्नी साधना सिंह के सगे भाई संजय सिंह मसानी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कमलनाथ की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा । संजय सिंह का कहना था कि प्रदेश में अब बदलाव जरूरी है। बीजेपी में वंशवाद और परिवारवाद हावी हो गया है। कमलनाथ ने संजय सिंह के कांग्रेस में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि बीजेपी के कई अन्य नेता भी उनके संपर्क में हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं।
इस बीच नए- नवेले कांग्रेसी बने संजय सिंह रविवार को भोपाल आकर प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे और स्थानीय नेताओं से चर्चा की। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि संजय सिंह को बुधनी से शिवराज के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है।
Facebook Comments