सीएम शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा, विवाह में अधिकतम 250 और अंतिम संस्कार, उठावना में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल
Last Updated: January 5, 2022 " 07:09 pm"
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पीआर चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। सीएम शिवराज ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
घबराएं नहीं, सावधानी बरतें।
सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने नाइट कर्फ्यू यथावत रखने के साथ मरीजों के लिए बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था करने, कोविड केअर सेंटर में संक्रमित रोगियों के आइसोलेशन का समुचित इंतजाम करने और बड़े मेलों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने प्रभारी अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों के संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए।
ये दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
*बड़े मेलों का आयोजन न हों।
*विवाह आयोजनों में अधिकतम 250 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
*उठावना, अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो पाएंगे।
*स्कूल यथावत 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित होंगे।