सुदर्शन गुप्ता पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने दिया धरना

  
Last Updated:  June 13, 2020 " 02:34 pm"

इंदौर : 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को नजदीक आते देख कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर राजनीतिक दल सियासती दांव- पेंच में जुट गए हैं। शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के खिलाफ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल और संजय शुक्ला के साथ शनिवार को राजवाड़ा पर देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी उनके साथ थे।
उनकी मांग थी कि बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता पर मामूली धाराओं में कायमी की गई है। वो काफी नहीं है। उनपर धाराएं बढ़ाई जाएं और उनकी गिरफ्तारी की जाए।

संक्रमण काल में गुप्ता ने लोगों की जान के साथ किया खिलवाड़।

धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि शुक्रवार को सुदर्शन गुप्ता ने राशन वितरण के नाम पर मजमा जुटाकर कोरोना संक्रमण काल में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

अधिकारियों के साथ हुई तीखी बहस।

धरना स्थल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की जमकर बहस हुई। पटवारी ने प्रशासन पर बीजेपी का पक्ष लेने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया।

हालांकि कुछ देर के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *