इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार 23 सितम्बर को इंदौर आ रहे हैं। वे शाम 5 बजे विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 में निवासियों के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करीब 50 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।सभी विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में किए जाना हैं।
इन विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क निर्माण-लागत 20 करोड़ ।
नवलखा इंदिरा काम्पलेक्स में पानी की टंकी का निर्माण-लागत 7.63 करोड़।
पालदा में पानी की टंकी का निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाना।लागत 8.56 करोड़।
विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 के 10 वार्डो में सड़क निर्माण, पेव्हर ब्लॉक, उद्यानों का विकास, स्टार्म वॉटर लाइन, नाली निर्माण आदि विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन, लागत 13.18 करोड़।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जवाहर मार्ग ब्रिज से पागनीसपागा तक सड़क का निर्माण, 800 मीटर लंबाई तथा 24 मीटर चौड़ाई की सड़क।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जवाहर मार्ग ब्रिज से चन्द्रभागा ब्रिज होते हुए पागनीस पागा तक 800 मीटर लंबाई में तथा 24 मीटर की चौड़ाई में सड़क का निर्माण। लागत 20.00 करोड़ रूपये होगी।
नवलखा(इंदिरा कॉम्पलेक्स) में 25 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी तथा 400 मि.मी व्यास की 1.4 कि.मी. फीडर लाइन व 22 कि.मी. डिस्ट्रब्यूशन पाइप लाईन का कार्य। कुल लागत रूपये 7.63 करोड़। इस टंकी के निर्माण से दूरदर्शन केन्द्र, श्यामाचरण शुक्ला नगर, जानकी नगर मेन तथा एनएक्स, ओल्ड अग्रवाल नगर व न्यू अग्रवाल नगर, छावनी, इंदिरा काम्पलेक्स, नवलखा बस स्टेण्ड, विकास टावर, दुर्गा नगर एक्सटेंशन तथा हार्डिया कम्पाउण्ड आदि क्षेत्र के रहवासियों को नर्मदा जलापूर्ति का लाभ मिलेगा।
पालदा में 30 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी 500 मि.मी. व्यास की 800 मीटर फीडर पाइप लाइन तथा 23. कि.मी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का कार्य लागत रूपये 8.56 करोड़। इस टंकी के निर्माण से आनंद नगर, चितावद कांकड, मंगलमूर्ति नगर, पवनपुरी तथा पालदा आदि क्षेत्र में सुचारू रूप से जलापूर्ति का लाभ मिल सकेगा।