सीएम शिवराज से मिले विधायक कमलेश्वर

  
Last Updated:  December 8, 2023 " 09:03 pm"

सैलाना के विकास के लिए मंत्री बनाने का किया अनुरोध।

भोपाल : मप्र के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार गुरुवार शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वे मंत्री बनना चाहते हैं ताकि अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सकें।

गुरुवार शाम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाऊस से कार भेजकर कमलेश्वर को सीएम हाऊस बुलाया। उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कमलेश्वर ने मंत्री बनाने की बात की। हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। कमलेश्वर की सीएम से मुलाकात उनके ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कराई।

बता दें कि कमलेश्वर रतलाम की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं। वे गरीब मजदूर परिवार से आते हैं और झुग्गी में रहते हैं। 12 लाख रुपए उधार लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *