इंदौर : कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। रविवार को इंदौर प्रेस क्लब और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के बैनर तले रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर हादसे के शिकार जनरल रावत सहित तमाम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु, प्रदीप मिश्रा, राजेन्द्र कोपरगाँवकर, राहुल वाविकर, अर्पण जैन, और अन्य पत्रकार साथियों, प्रबुद्धजनों, युवाओं और समाजसेवियों और पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित करने के साथ मोमबत्तियां जलाकर जनरल रावत और अन्य शहीदों को नमन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
जनरल रावत का देश की सुरक्षा में अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने स्व. जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा में असाधारण योगदान दिया। वे सेनानायक होने के साथ कुशल रणनीतिकार भी थे।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने जनरल रावत और अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिए यह एक बड़ी क्षति है। जनरल रावत को उनके देश के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।