38 वार्डों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान, निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

  
Last Updated:  September 6, 2022 " 03:39 pm"

शहर के विभिन्न स्थानो से 150 से अधिक डम्पर, 85 टैªक्टर के माध्यम से उठाया सी एंड डी वेस्ट, मलबा व अनुपयोगी सामान।

इंदौर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जोन क्रमांक 12, 13, 14 व 15 के विभिन्न वार्डो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। शहर के समस्त 19 झोनल कार्यालय के 2-2 वार्डो सहित कुल 38 वार्डो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान में शहर के विभिन्न स्थानो से 150 से अधिक डम्पर, 85 टैªक्टर के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट, मलबा, अनावश्यक-अनुपयोगी सामान व ग्रीन वेस्ट हटाया गया।

निगम आयुक्त पाल द्वारा जोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 अंतर्गत विष्णुपुरी कॉलोनी क्षेत्र से निरीक्षण प्रारभ किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, क्षेत्रीय पार्षद सुनीता सुनील हार्डिया, पार्षद प्रतिनिधि सुनील हार्डिया, रहवासी संघ के पदाधिकारी, जोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सहायक दरोगा, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

इसके बाद निगम आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 66 के अंतर्गत पलसीकर कॉलोनी, गोल बगीचा क्षेत्र के आसपास संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कंचन गिदवानी, रहवासी संघ के पदाधिकारी, जोनल अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। निगम आयुक्त ने जोन क्रमांक 14 व 15 के विभिन्न स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुदामा नगर मेनरोड किनारे खाली प्लॉट पर कचरा फैंकने की रहवासी की शिकायत पर आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय जोनल अधिकारी को उक्त खाली प्लॉट की फेंसिंग कर यहा पर कचरा फेंकने वाले के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत नौलखा चौराहा, एबी रोड से अभियान का निरीक्षण प्रारंभ किया। इसके बाद टावर चौराहा, अग्रसेन चौराहा होते हुए, भंवर कुआ चौराहा, विष्णुपुरी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी रोड, पल्सीकर कॉलोनी, गोल बगीचा, कलेक्टर चौराहा, लाल बाग पैलेस रोड, पुराना आरटीओ मार्ग, केशर बाग रोड, दशहरे मैदान रोड, रणजीत हनुमान रोड, फूटी कोठी चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, चोइथराम मंडी क्षेत्र, ए बी रोड एवं शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यों का अवलोकन किया गया।

विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रिमूवल लता अग्रवाल को निर्देश दिए कि शहर के ऐसे क्षेत्र जहां पर फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा सामान का विक्रय कर यातायात एवं फुटपाथ को प्रभावित किया जा रहा है एवं ऐसे दुकान जहां पर वाहनों का फुटपाथ पर रखकर रिपेयर का कार्य किया जाता है, जिससे कि यातायात प्रभावित होता है ऐसे दुकानदारों को रिमूवल विभाग के माध्यम से फुटपाथ को क्लीयर रखने के संबंध में एलाउंसमेंट किया जाए। इसके बाद भी अगर फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जाता है तो इनके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाए। संयुत विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर के विद्युत पोल, डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से लगाए गए होल्डिंग, बैनर, पोस्टर को भी हटाने के भी उपायुक्त लता अग्रवाल को निर्देश दिए गए।

संयुक्त विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा वार्ड क्षेत्र के उद्यानों की विशेष सफाई करते हुए उद्यान परिसर में पड़े अनावश्यक सामग्री एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री को हटाते हुए कबीट खेड़ी पर भेजा गया। उद्यान विभाग की टीम द्वारा वार्ड के डिवाइडर फुटपाथ एवं सड़क किनारे की अनावश्यक घास को ग्रास कटर के माध्यम से हटाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन, ओपन टिपर एवं पोकलेन जेसीबी के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट एवं अन्य कचरो के बोरी, अनुपयोगी सामान अटाला आदि को भी हटाने की कार्रवाई की गइ। इसके साथ ही फुटपाथ की सफाई एवं रोड के किनारे वर्षा काल के दौरान एकत्रित मिट्टी एवं कीचड़ को हटाने के पश्चात स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई एवं धुलाई का कार्य भी किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *